Computer Questions Answers GK in Hindi

💻 Computer Questions Answers GK in Hindi

💻 Computer Questions Answers in Hindi

🚀 क्या आप Railway, SSC, UPSC, Banking, IBPS Clerk, IBPS PP परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं? तो आप सही जगह पर आए है, यहाँ पर हिंदी भाषा में प्रतियोगी परीक्षा के लिए Computer GK in Hindi में Update किए जाते है जिससे आपकी तैयारी को और बेहतर बनाएगा।

🚀 यहाँ पर आप अपने Competitive Exams की तैयारी कर सकते है। Q&A पढ़ें और Quiz Test, MCQ Test के माध्यम से अपने तैयारी को मजबूत बना सकते है

🚀 यहाँ पर आपको Computer Science GK in Hindi Q&A Update मिलेंगी हर पेज पर 15 Q&A हैं आप Next पर Click करके सारे Q&A पढ़ सकते है, और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रैक्टिस कर सकते है!

🌟 Boost your confidence & achieve success! 🚀

1. निम्नलिखित में से किसे कंप्यूटर का पिता कहा जाता है?

A) बेल्स पास्कल
B) चार्ल्स बेबेज
C) जोसेफ जैक्यूर्ड
D) हरमन होलेरिथ

2. कंप्यूटर के विकास में सर्वाधिक योगदान किसका है?

A) बेल्स पास्कल
B) वॉन न्यूमान
C) चार्ल्स बेबेज
D) हरमन होलेरिथ

3. प्रथम अंकित कंप्यूटर के ब्लू-प्रिंट के विकास में सर्वाधिक योगदान किसका है?

A) विलियम बुरोस
B) बेल्स पास्कल
C) चार्ल्स बेबेज
D) हरमन होलेरिथ

4. सर्वप्रथम आधुनिक कंप्यूटर की खोज कब हुई?

A) 1965 ई0
B) 1960 ई0
C) 1950 ई0
D) 1946 ई0

5. कंप्यूटर की भौतिक बनावट कहलाती है?

A) ह्यूमनवेयर
B) फर्मवेयर
C) हार्डवेयर
D) सॉफ्टवेयर

6. कंप्यूटर के संचालन में प्रयुक्त प्रोग्राम, नियम था कंप्यूटर क्रियाओं से संबंधित अन्य लिखित सामग्री को कहा जाता है?

A) नेटवर्क
B) हार्डवेयर
C) सॉफ्टवेयर
D) फर्मवेयर

7. कंप्यूटर का नियंत्रक भाग कहलाता है?

A) C. P. U
B) हार्ड डिस्क
C) प्रिंटर
D) कीबोर्ड
Central Processing Unit

8. वह हार्डवेयर डिवाइस कौन-सी है, जिसे आम तौर पर कंप्यूटर का ब्रेन कहा जाता है?

A) UPS
B) ALU
C) RAM
D) CPU
Central Processing Unit

9. कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण भाग कौन-सा है?

A) Keyboard
B) CPU
C) Mouse
D) Monitor

10. कंप्यूटर हार्डवेयर जो आंकड़ों की बहुत अधिक मात्रा को भंडार में रख सकता है, वो क्या कहलाता है?

A) मॉनिटर
B) चुंबकीय टेप
C) डिस्क
D) चिप

11. इंटीग्रेटेड सर्किट चिप का विकाश किसने किया है?

A) सीo वीo रमन ने
B) जेo एसo किल्बी ने
C) चार्ल्स बेबीज़
D) रॉबर्ड नायक ने

12. इंटीग्रेटेड सर्किट चिप (I.C.) पर किसकी परत होती है?

A) निकिल
B) आयरन
C) सिलिकॉन
D) कॉपर

13. चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है?

A) सोडियम पेरोक्साइड
B) मैग्नीशियम ऑक्साइड
C) फॉस्फोरस पेटॉक्साइड
D) आयरन ऑक्साइड

14. कंप्यूटर में किसी शब्द की लंबाई किसमें मापते है?

A) बिट
B) बाइट
C) मीटर
D) mm

15. मेगाबाइट (Mega Bytes) में मापते हैं?

A) भूकम्प की तीव्रता
B) कंप्यूटर की स्मृति क्षमता
C) जनसंख्या घनत्व
D) शक्ति व्यय की क्षमता

सभी जरूरी सवाल और जवाब (FAQs)

अक्सर पूछे जाने वाले Q&A +
Edukhel FAQs Page पर जाने के लिये 👉 यहाँ Click करें!

⭐ अपने पसंदीदा विषय को चुनें और अपनी तैयारी को मजबूत करें! ⭐

Last Updated: 13-March-2025

Powered by Blogger.